अवंतिका नगरी सिंहस्त कुंभ क्षेत्र (उज्जैन) स्वयं बाबा महाकाल की नगरी मानी गयी है। उज्जैन, भारतवर्ष के मध्यप्रदेश राज्य में शिप्रा नदी के तट पर बसा है। सनातन धर्म के अनुसार उज्जैन में राम घाट - तर्पण, पितृ श्राद्ध, क्रिया कर्म, पितृ शांति, पिंड दान व तर्पण द्वारा मोक्ष प्राप्ति का श्रेष्ठ स्थान है। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्री राम चंद्र ने अपने पिता दशरथ का श्राद्ध भी यहीं किया गया था।
पंडित अखिलेश चौबे, 65/1, हाथी वाला पंडा, रामघाट - उज्जैन